बरेली के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के बसंत टॉकीज के पीछे पेंट के गोदाम में लगी आग बड़ी खबर निकल के आ रही है आपको बता दे उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के बसंत टॉकीज के पीछे जवाहर नगर में एक थिनर के गोदाम में लगी आग आग लगते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आपको बता दे यह गोदाम थिनर का गोदाम घनी बस्ती के बीच में है गोदाम
आग लगने से काफी रुपए का नुकसान हुआ है आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दमकल विभाग की टीम भारी मशक्कत के बाद आग पर किया काबू बड़ा हादसा होने से टला अगर आग को समय पर काबू नही किया जाता तो काफी नुकसान हो जाता और आसपास के घर चपेट में आ जाते आग के लगने से पूरी बस्ती में मचा हड़कंप