रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्धानी के बुद्धपार्क में वामपंथी दल देशभर में पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में हुई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ विरोध में उतरे हुए हैं। इसी क्रम में 2 जुलाई को उत्तराखंड राज्यभर में वामपंथी पार्टियों भाकपा (माले), भाकपा व माकपा द्वारा संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। यह जानकारी भाकपा (माले) के नैनीताल जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय ने दी।
उन्होंने कहा कि,पहले से ही कोरोना के कारण परेशानी झेल रहे आम लोगों को पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के कारण भारी आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है। मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम जनता त्रस्त है। मोदी सरकार ने बड़े घरानों को खुलकर जनता को लूटने की छूट दे रखी है। केंद्र सरकार सभी महत्वपूर्ण मुद्दों से हाथ झाड़ रही है। सरकार की इन नीतियों के खिलाफ वामपंथी पार्टियों के राज्य स्तरीय आह्वान पर 2 जुलाई को हल्द्वानी के बुद्धपार्क में शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए प्रदर्शन किया जायेगा।