दंपति फाइल फोटो
प्यार की कीमत मौत, अब परिवार पर मंडरा रहा है मौत का खतरा
ब्यूरो रिपोर्ट कार्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
सरेराह पति पत्नी को गोलियों से भूनने के बाद भी नहीं हो रहा है गुस्सा शांत , जिसके घर का बुझा हो चिराग उसके दिल से कोई पूछे क्या होता है उस परिवार का हाल। प्रेमिका के भाइयों के द्वारा 7 सितंबर 2020 को काशीपुर में सरेआम गोली से भूनकर हत्या करने के जुर्म में दो लोगों को पुलिस ने जेल भेजा लेकिन अन्य दो आरोपी आज भी खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं।
बात अभी यहां खत्म नहीं हुई थी परिवार को फिर से जान से मारने की मिल रही है धमकियां जिसके चलते परिवार में दहशत का माहौल है।चलिए हम बताते हैं आपको पूरा मामला क्या है
प्रेम विवाह को लेकर घर वालों ने नाराजगी जताते हुए प्रेमिका के भाई व कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रेमी जोड़े की हत्या करा दी थी जिसकी तहरीर युवक के भाई नईम पुत्र कमरुद्दीन ने पूर्व में 7 सितंबर 2020 को काशीपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था
काशीपुर थाने में तहरीर में सरेआम गोली से भूनकर हत्या करने के संबंध में मुजम्मिल उसके पुत्र मोहसीन तथा नाजिया के मामा अफसर व जौहर अली समस्त निवासीगण अली खां काशीपुर जिला उधम सिंह नगर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिसमें प्रार्थी स्वयं तथा मोहल्ले के रियाजुद्दीन व इरशाद इस घटना के चश्मदीद गवाह थे
07/09/2020 घटना स्थल
जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था परंतु शेष दो आरोपि अफसर अली व जौहर अली को काशीपुर पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया उक्त दोनों आरोपी जौहर अली व अफसर अली विभिन्न माध्यमों से प्रार्थी को धमकियां भिजवा रहे हैं
कि अगर तू हमारे विरुद्ध रिपोर्ट वापस नहीं लेगा ,तो तुझे भी जान से मार देंगे प्रार्थी व उसका का परिवार इस घटना से काफी डरा व सहमा हुआ है
जल्द ही यदि इन दोनों आरोपि अफसर व जौहर अली की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो यह लोग प्रार्थी या परिवार को जान माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं पीड़ित परिवार के द्वारा आज पुनः एसएसपी उधम सिंह नगर को तहरीर दी गई
