



रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल
प्रदेश सरकार द्वारा शराब के दामों कमी किये जाने के विरोध काग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू व महिला काग्रेस महानगर अध्यक्ष नीमा भट्ट नेतृत्व में किया


दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने सरिता आर्य ने कहा प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है शराब के रेट कम करने से महिलाओं को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा अब इससे इससे नशे को बहुत अधिक बढ़ावा मिलेगा।

काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने महिला नगर अध्यक्ष नीमा भट्ट ने कहा भाजपा सरकार लगातार बसों के सफर स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवाओं के दामों को बढ़ाने का कार्य कर रही शराब के दामों में कमी करने से प्रदेश में नशे को बढ़ावा मिलेगा ।
पुतला दहन करने वालो में शोभा बिष्ट विमला संगड़ी राधा चौधरी बबिता उप्रेती कैलाश उप्रेती मधु सांगड़ी मोनिका सती विक्रम रंधावा फरमान आली किरन माहेश्वरी गिरीश चंद पांडे जमील क़ुरैशी रमेश कोठारी भागीरथी जोशी राजेन्द्र बिष्ट सुदेश कुमार गोपाल मटियाली सोनू कुमार राहुल सुरौली सुमित कश्यप राधा चौधरी शैलेंद्र दानू रमेश कोठारी सागर दिवाकर आकाश चौहान रवि आर्या सचिन राठौर सन्दीप भैसोड़ा
