प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस को प्रदेश भर में बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा * उत्तराखंड युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है उत्तराखंड युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने बताया कि संगठन ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस को प्रदेश भर में बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा क्योंकि वर्तमान प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण ही आज देश की अर्थव्यवस्था इतनी खराब हुई है और बेरोजगारी चरम पर है।
वर्तमान प्रधानमंत्री ने जब अपनी चुनावी रैलियों के दौरान रोजगार को लेकर के जो बड़ी-बड़ी बातें कही थी वह सभी जुमले साबित हुई हैं और प्रदेश में डबल इंजन सरकार की जो यह बात करते थे वह दोनों के दोनों इंजन फेल हो गए हैं जिसका सबसे बड़ा प्रमाण देश प्रदेश की आर्थिक स्थिति और रोजगार के लिए भटकते युवा है। युवा कांग्रेस यह मांग करती है की सरकार गंभीरता से लेते हुए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं अन्यथा देश का भविष्य अंधकार में चला जाएगा जिसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा।
नोटबंदी जीएसटी और बिना सोते समझा किया गया लॉकडाउन आज की गंभीर आर्थिक स्थिति के मुख्य कारण है इसलिए सरकार को चाहिए कि तत्काल लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं और जब तक रोजगार उपलब्ध ना हो तब तक देश प्रदेश के युवाओं की सरकार नगद राशि ट्रांसफर कर सहायता करें।
