प्राइवेट विद्यालय द्वारा कोविड-19 के नियम विरुद्ध कक्षाओं को संचालित कर की जा रही है मनमानी
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा तहसील क्षेत्र में सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 के नियम विरुद्ध एक प्राइवेट विद्यालय द्वारा छोटी कक्षाओं को संचालित कर मनमानी करने का मामला प्रकाश में आया है, गौरतलब है कि कोरोनावायरस के चलते संक्रमण की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकार द्वारा छोटी कक्षाओं को संचालित करने पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन फिर भी कुछ प्राइवेट विद्यालय मनमानी कर सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। खटीमा के आदर्श भारती इंटर कॉलेज बानूसी में कक्षा 10 व 12 के साथ ही कक्षा 6 व 7 के बच्चों को भी विद्यालय में बुलाकर कक्षा संचालित करते हुए पाया गया। वहीं विद्यालय प्रबंधक दिनेश सक्सेना ने बताया कि कक्षा 6 और 7 के बच्चों को नहीं बुलाया गया था,
जबकि प्रबंधक द्वारा कक्षा 6 से लेकर 12 तक की कक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करते हुए पाया गया। मीडिया द्वारा भी बच्चों से मुखातिब होकर उनके नाम,कक्षा और विद्यालय की जानकारी ली गई जहां बच्चों ने कक्षा 7 का छात्र होना बताया । वहीं एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने बताया कि यह मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है कि प्राइवेट विद्यालयों द्वारा छोटे बच्चों की कक्षाएं संचालित की जा रही है, जो कि नियम विरुद्ध है, अभी केवल कक्षा 10 व 12 की कक्षाओं को संचालित किया जाना है। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जांच करवाकर जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
