प्राइवेट स्कूलों की ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर मनमानी फीस वसूली के खिलाफ आमरण अनशन पर पार्षद रोहित कुमार का दूसरा दिन
( रिपोर्ट अतुल अग्रवाल ) प्राइवेट स्कूलों की ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर मनमानी फीस वसूली के खिलाफ आमरण अनशन पर पार्षद रोहित कुमार जी का दूसरा दिन पार्षद रोहित कुमार जी ने आज आमरण अनशन पर बोलते हुए कहा कि जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा स्कूलों के खिलाफ जांच शिक्षा के व्यापारियों के दबाव में की गई जांच है समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि जांच अधिकारी जांच ना करके दावत खाने गए थे
काजू पिस्ता बादाम खाने के लिए गए थे आज सरकार और प्रशासन को व्यापारी मजदूर मध्यवर्ग कि कोई भी सुध नहीं है सरकार और प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है और अगर वह नहीं जागा तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा
जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी आज धरना स्थल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री त्रिलोचन पाठक जी क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री गोपाल अधिकारी जी बीडीसी मेंबर श्री सुरेश शर्मा जी व्यापार मंडल ग्रामीण अध्यक्ष बीडीसी मेंबर श्री संदीप पांडे जी बीडीसी मेंबर प्रकाश नागला जी ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया
और सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य और बीडीसी मेंबर ने कहा कि सरकार को मनमानी फीस वसूली पर तुरंत रोक लगानी चाहिए धरना स्थल पर रहीस अहमद गुड्डू पार्षद वार्ड नंबर 59 हेमंत कुमार शर्मा मुकुल बलुटिया सरदार नरेंद्र जीत सिंह रोडू तौफीक अहमद शकील अंसारी जी मोहम्मद गुफरान मिक रानी पार्षद वार्ड नंबर 21 जाकिर हुसैन जी महेश चंद जी धर्मवीर सिंह डेविड जी शकील अंसारी जी राजेंद्र सिंह जी ना जी मुकेश मसीह जीत सिंह जीतू जी राहुल सोनकर जी सरदार गुरप्रीत सिंह प्रिंस जी तमाम लोग धरना स्थल पर पहुंचे