



रिपोर्टर :
मोहम्मद उस्मान अंसारी
सितारगंज
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन भूमिया देवी मंदिर में उत्सव का किया गया आयोजन
रिपोर्टर :मोहम्मद उस्मान अंसारी
सितारगंज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन भूमिया देवी उत्सव का आयोजन किया गया। इससे पूर्व चार दिवसीय प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें रोजाना महिलाओं द्वारा भाग लिया गया और नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। गुरुवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर नगर
में कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर मेन चौराहा.मोनी बाबा मंदिर. महाराणा प्रताप चौक होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंची इसके बाद पंडित बसंत बल्लभ पांडे द्वारा वेद मंत्रों से हवन संपन्न कराया गया।
शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सभासद रवि रस्तोगी. ललित सक्सेना. दीपू सनवाल. पंडित दिनेश.भट्ट पंडित हरीश भट्ट. आनंद बिष्ट.राहुल सक्सेना. अरविंद श्रीवास्तव. रामभरोसे. बर्षा देवी. धर्मा देवी. अनीता देवी. रानी. निर्मला जायसवाल. शागुना देवी. दीपू पांडे आदि मौजूद थे.
