प्रॉपर्टी डीलरों ने बेच डाली सरकारी जमीन ,प्रशासन को नहीं लगी भनक
रिपोर्ट- अशोक सरकार खटीमा
खटीमा के खेतलसंडा में भूमाफियाओं ने सरकारी 9 बीघा जमीन पर प्लाटिंग कर बेच दिया है| मामले का खुलासा तब हुआ जब खटीमा प्रशासन ने अतिक्रमण की जद में बेघर हुए गरीब लोगों को रहने के लिए जमीन आवंटित करने की कार्रवाई शुरू की । जानकारी के मुताबिक भू माफियाओं ने 50 से अधिक लोगों को सरकारी भूमि जनजाति भूमि दिखा कर स्टाम्प पेपर में विक्रय कर दिया है,
जिसके बाद अपने मेहनत से प्लाट खरीद कर घर बनाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि खटीमा क्षेत्र में ज्यादातर जमीन थारू लैंड या वर्ग 4 की है जिसको शासन की तरफ से खरीद फरोख्त करने हेतु सख्त प्रतिबंध है। समाजसेवी विनोद जोशी का कहना है कि लगभग 30-40 सालों से लोग अपने परिश्रम की कमाई से जमीन खरीद कर अपना मकान बनाए हुए हैं और कुछ मकान निर्माणाधीन भी है तथा कृषि क्षेत्र भी है,
जिसको अब प्रशासन हटाने की तैयारी में है लेकिन अपनी मेहनत की कमाई से खरीदे हुए प्लाट को लोग नहीं छोड़ेंगे और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करेंगे । वही निर्मला बिष्ट एसडीम खटीमा का कहना है कि सरकारी जमीन को धोखाधड़ी से बेचने वाले लोगों पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
