फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ राष्ट्रद्रोही होने पर मुकदमे की मांग
रिपोर्टर-जफर अंसारी
लालकुआं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला द्वारा 370 को लेकर कि गई बयानबाजी से नाराज भाजपायों ने कोतवाली पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी और राष्ट्र विरोधी कृत्य की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।यहां भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल मुनि के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे हिंदू संगठनों के लोगों ने प्रभारी निरीक्षक सुधार कुमार को तहरीर दी। हिन्दू संगठनों द्वारा दी गई तहरीर में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने अपने एक बयान में राष्ट्र विरोधी ताकतों, राष्ट्र विरोधी कानून का समर्थन कर भारत को कमजोर करने तथा देश की भोली भाली जनता को बरगला कर दंगे भड़काने के साथ साथ पाक और चीन का समर्थन किया है जिससे संपूर्ण भारत वासियों में गहरा रोष है।इधर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल मुनि ने कहा कि बिगत दिनों जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला द्वारा दिये गये एक बयान में चीन की मदद से 370, 35ए को पुन: लागू करने का ऐलान कि था जिससे देश की राष्ट्रीय भावनाऐं आहत हुई हैं । उन्होंने चेतावनी देते कहा कि जो व्यक्ति भारत में रहकर भारत का खाता है और भारत विरोधी बातें करता है उसे इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुये जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है।