फीस माफी आमरण अनशन पर 42 वे दिन भी बैठे महेश चन्द्र पार्षद
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी बुद्ध पार्क में फीस माफी के 42 वे दिन महेश चन्द्र बैठे आमरण अनशन पर बैठे जिनका 3 किलो वजन कम हो गया है एवम कमजोरी भी आ रही है लेकीन महेश का कहना है जब तक सरकार प्राइवेट स्कूलों की खुली छूट लूट की छूट को बंद नहीं करेगी हम आमरण अनशन करते रहेंगे फीस माफी धरना संयोजक रोहित कुमार पार्षद ने कहा कि बड़े शर्म का विषय है आज 42 दिन से ऊपर का समय होने जा रहा है लेकिन उत्तराखंड की एक गूंगी बहरी अंधी सरकार हम पार्षद गणों की मांग को लगातार अनदेखा कर रही है प्रशासन द्वारा हमारे धरने को कुचलने की साजिश की जा रही है
रोहित कुमार ने कहा कि हम बता देना चाहते हैं कि हम अंतिम सांस तक इस लड़ाई को लड़ेंगे आज धरना स्थल पर सरकार को आंदोलनकारियों की मांगों पर जल्द से जल्द आंदोलनकारियों की मांगों को पूरा करना चाहिए अन्यथा आंदोलनकारियों आंदोलन करेगी अपनी मांगों को लेकर धरने स्थल पर रोहित कुमार , ,गुड्डू वारसी ,जाकिर हुसैन ,, मोहम्मद गुफरान, राजेन्द्रसिंह जीना , शकील अंसारी पार्षद, धर्मवीर डेविड,विनोद दानी,लोगों ने पहुंचकर धरने पर समर्थन दिया समस्त पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि हमारी मांगों की अनदेखी सरकार को आने वाले समय में महंगी पड़ेगी सरकार को चाहिए इस समय रहते हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा
