फीस माफी की मांग को लेकर शहर के चौराहों पर सांकेतिक धरने किये गये
रिपोर्टर संजय गुप्ता
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में फीस माफी को लेकर पिछले 26 दिनों से लगातार सांकेतिक धरना चलाया जा रहा था जिसके तहत आज एक नई मुहिम में शहर के विभिन्न चौराहों पर वार्ड के पार्षद हो एवं युवा नेता के द्वारा सांकेतिक धरने किए गए धरने स्थल पर बैठे पार्षदों एवं युवा नेताओं का कहना है कि रोहित कुमार के द्वारा जनहित में फीस माफी को लेकर पिछले 26 दिनों से बुद्ध पार्क में सांकेतिक धरना दिया जा रहा था लेकिन अभी तक कोई भी उच्च अधिकारी एवम सरकार का जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर वार्ता करने नहीं पहुंचे
जिसको लेकर रोहित कुमार एवं पार्षदों में खासा रोष व्याप्त है आज इसी कड़ी में वार्डों के पार्षद एवं युवा नेताओं के द्वारा अंबेडकर पार्क मंगल पड़ाओ सिंधी चौराहा ओके होटल तिकोनिया चौराहा बियर शिवा स्कूल के पास एवं शहीद स्मारक पार्क छतरी चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया गया और मांग की गई है कि लॉक डाउन के चलते जहां एक और आम जनता के पास कारोबार नहीं है रोजगार नहीं है वहीं प्राइवेट स्कूलों द्वारा ट्यूशन के नाम पर हजारों रुपए ट्यूशन फीस मांगी जा रही हैं जिसकी घोर निंदा करते हैं एवं वहीं सरकार को दोषी मानते हुए सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन किए गए हैं
और यदि अभी भी सरकार नहीं जागी तो शहर भर में अभिभावकों युवा छात्र छात्राओं के द्वारा सांकेतिक धरने प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी आज विभिन्न धरना स्थल पर गुड्डू वारसी, रोहित कुमार, महेश चंद्र, रूमी वारसी ,धर्मेंद्र डेबिट, गुरप्रीत सिंह प्रिंस, तस्लीम अहमद लोगों के द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया