रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरने के 21 वे दिन भी रोहित कुमार के नेतृत्व में फीस माफी को लेकर धरना जारी रहा जिसमे लाइफ लाइन स्कूल के प्रबंधक रूमी वारसी जी भूख हड़ताल पर बैठे और रोहित कुमार का समर्थन किया और कहा इनकी लड़ाई स्कूल प्रबन्धको से नही राज्य सरकार से है और इनकी मांग जायज है ओर रोहित कुमार ने कहा रूमी वारसी एक स्कूल चलाते हैं जिसमे 500 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं और 14 लोगो का स्टाफ है इन्होंने जबसे लोकडॉन लगा है
तबसे बछो की फीस माफ की हुई है और जो स्टाफ है उन्हें भी ये 50 प्रतिशत सेलरी देते हैं जो कि सराहनीय है और फिर समस्त पार्षदो ने मिलकर इनका स्वागत किया इसी बीच धरने का समर्थन पहुचे रुद्रपुर समाज पार्टी के सचिव तजिंदर विर्क ओर सी पी शर्मा ने धरने का समर्थन किया और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी धरने का समर्थन किया ओर कहा इस जनहित की लड़ाई को हम सब एक साथ लड़ेंगे इस दौरान पार्षद रईस अहमद गुड्डू,तौफीक अहमद,महेश चंद्र,हेमन्त शर्मा,इस्लाम मिकरानी, धर्मवीर,मुकुल बलुटिया,शकील अंसारी,विनोद दानी,सुमित कुमार ,कुनाल
