
रिपोर्टर शाहिद अंसारी
जहां पूरा देश में कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अपने घरों में कैद है, और लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन भी कर रहा है, तो वही हमारे ही बीच के मौजूदा कुछ लोग जो अपनी जान को जोखिम में डालकर देश की सेवा के लिए ओर 24 घंटे हमारी सुरक्षा के लिए सेवा में लगे हुए हैं। उनमें से ही आज कुछ शासन प्रशासन के अधिकारी व पत्रकारों का जनपद बरेली के थाना शेरगढ़ क्षेत्र में पुष्प वर्षा कर व फूलो की माला पहनाकर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि जनपद बरेली के नगर पंचायत शेरगढ़ में आज कुछ लोगों ने शासन प्रशासन के अधिकारी एस0डी0एम0 सुधीर कुमार सी0ओ0 रामानंद राय थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार पुलिस बल के स्टाफ को फूलो की माला पहनाकर उनके ऊपर पुष्प वर्षा करके उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान वहां पर काफी शासन के अधिकारी मौजूद थे। जिनका मनोबल बढ़ाने के लिए जनपद बरेली के नगर पंचायत शेरगढ़ वासियों ने शासन प्रशासन को सम्मान किया तो वही नगर पंचायत शेरगढ़ वासियों अब्दुल शहीद उर्फ लाला पूर्व चेयरमैन बुद्धसेन मौर्य, चेयरमैन पति बाबू अंसारी, मौलवी सैयद इरफान मियां, भी कहना है की ज्यादा से ज्यादा घर में ही रहने की कोशिश करें, घर से बाहर ना निकले, सेफ रहें, सुरक्षित रहें क्योंकि घर में रहकर ही कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकता है। यदि जनता ही घर पर नहीं रुकेगी तो जो देश की सेवा के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात लगे हुए हैं उनकी मेहनत भी बेकार ही जाएगी।
