
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बुधवार को दोपहर 2 बजे से बंदी को लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी रही। बाजार बंद को लेकर नगर पंचायत और कालाढूंगी पुलिस द्वारा बाजार में मुनादी की गई। व्यापारियों द्वारा जब गाइडलाइन की स्तिथि साफ करने को कहा गया तो सही बात कोई नहीं बता दिया। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शहरी क्षेत्रों में अतिआवश्यक प्रतिष्ठान को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। अतिआवश्यक में क्या प्रतिष्ठान आते हैं कोई नहीं बता पाया जबकि गाइडलाइन में रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता में खुले रहेंगे जबकि प्रशासन द्वारा रेस्टोरेंट भी बंद करा दिए गए।इधर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा ने शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत एवं एसडीएम व पुलिस प्रशासन से वार्ता कर दुकानें खोलने की स्तिथि को साफ करने की मांग की। मेहरा ने कहा गाइडलाइन में स्तिथि साफ न होने से व्यापारी भी परेशान हैं। उन्होंने बताया एसडीएम ने कहा कि आज फिलहाल दुकानें बंद करलें एक दो दिन में स्तिथि साफ हो जाएगी। इधर सभासद हरीश मेहरा, देवभूमि व्यापार मंडल के संजय बुधलाकोटी आदि ने गाइडलाइन कि स्थिति को साफ करने की मांग की है।

