



संपादक मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी नवनियुक्त सीएम तीरथ सिंह रावत की सरकार में बंसीधर भगत को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर कालाढूंगी विधानसभा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। भाजपाइयों ने नगर भर में आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान राज्य में बंसीधर भगत को मंत्रिमंडल में लेकर और मजबूत प्रतिनिधित्व मिलने से विकास की गति दोगुनी मिकेगी । कैबिनेट मंत्रियों की सूची में विधायक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत का नाम आया तो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कालाढूंगी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी मुख्य बाजार में एकत्र होकर जश्न मनाया। यहां मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह डिगारी, गोपाल बुढालाकोटी,लक्ष्मण सिंह देउपा, दीवान सिंह बिष्ट, विशन वगड़वाल, कैलाश बुढालाकोटी, अखलेश वर्मा, मेहमूद हसन, विनोद बुधलाकोटी, कविता वालिया, मोहन पांडये, सुरेंद्र सिंह, रेखा गुप्ता, में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई।


