बकरी चोरी करना चोर को पड़ा महंगा
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बकरी चोर का हाल 3 महीने पुरानी चुराई बकरी आज मिली घरवाले हुए खुश

हवाले किया जाए लेकिन इतने में ही सभी लोग बोले छोड़ो इसे जो हुआ वह
आश्चर्य की बात है अब से लगभग 3 महीने पहले बहेड़ी में लाइनपार मोहल्ला
शाहजी नगर के एक व्यक्ति की दो बकरी चोरी हो गई थी वह अब लगभग 3 महा
बीत जाने के बाद आज दिनांक 14 अप्रैल 2020 को चोर बकरी को चुगाने
के लिए आया और बकरी का मालिक बकरी को देखकर पहचान गया बकरी तो
मेरी है और फिर उसने शोर मचा कर पकड़ा और बोला यह बकरी तो मेरी है
तुम कहां से लाए बकरी चोर पहले बोला कि मैंने खरीदी है फिर बात को उसे जब
तंग किया गया तब बोला मैंने अब से लगभग 3 माह पहले इधर से ले गया था
और आज गलती से बकरी इधर भाग आई और उसके पीछे मैं भी और मेरी
चोरी पकड़ी गई फिर चोर को बैठा लो कर लोगों ने कहा इस को पुलिस के
होने दो और आइंदा यह चोरी ना करें ऐसी इसे कसम लो वह चोर एक छोटी
उम्र का बालक ही कहेंगे उसे क्योंकि उसकी उम्र लगभग 20 बताई जा रही है
