बड़ा खुलासा 5 साल में 61 लाख 33 हजार 665 रुपए का जुर्माना,13,468 लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत हुई है कार्रवाई
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी काठगोदाम में रेलवे का बड़ा खुलासा 5 साल में 61 लाख 33 हजार 665 रुपए का जुर्माना,13,468 लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत हुई है कार्रवाई, जी हां चलें अब हम आप को पूरा खुलासा बताते हैं किया है पूरा मामला
बड़ी खबर हल्द्वानी से है।
हल्द्वानी में आर टी आई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया के द्वारा भारतीय रेल का घर भारतीय रेल से पूछा गया। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल ने हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफार्म टिकट के घूमने वालों से पिछले 5 साल में कितने लोगो का चालान, और कितनी रकम का जुर्माना वसूला गया। जिसमें। पूर्वोत्तर रेलवे ने आरटीआई का जवाब देते हुए बताया। पिछले 5 साल में 61 लाख 33 हजार 665 रुपए का जुर्माना वसूला है. साथ ही पिछले 5 बरसो में इज्जत नगर मंडल रेलवे प्रशासन ने 13,468 लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया के सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत इज्जत नगर रेलवे मंडल सुरक्षा आयुक्त से मिली जानकारी के मुताबिक इज्जत नगर मंडल रेलवे प्रशासन ने साल 2016 से जनवरी 2021 तक 13,468 लोगों को बिना प्लेटफॉर्म टिकट के स्टेशन पर घूमते हुए पकड़ा. रेलवे कोर्ट में पेश कर धारा 147 के अंतर्गत इनसे 61 लाख 33 हजार 665 रुपए का जुर्माना वसूला है. एक बार फिर हेमंत गोनिया आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है हेमंत गोनिया आईटीआई कार्यकर्ता के द्वारा हर रोज नई बात की जानकारी मिलती है जिससे शासन एक एवं प्रशासनिक अधिकारी सकते में हैं और साथ ही सोच में पड़े रहते हैं कि ना जाने किस घड़ी कब हेमंत गोनिया के द्वारा कौन सी आरटीआई लगा दी जाए।
आप देख रहे हैं
