‘

बताया जा रहा है घरेलू क्लेश के चलते युवक ने लगाई फांसी
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेड़ी में युवक ने घरेलू क्लेश के वजह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या की। युवक ने छह साल पहले प्रेम विवाह किया था जिसका घर वालो ने किया था विरोध जिसकी वजह से युवक पत्नी को लेकर अलग किराए के मकान में रहने लगा था। म्रतक युवक बरेली बहेड़ी रोड पर चलने वाली मैक्स की गाड़ी पर कंडक्टरी किया करता था ।
बीती रात में युवक ने पत्नी को आदतें को छोड़ने की बात की जिसके कारण दोनों में मारपीट होने लगी ।कुछ देर बाद युवक ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । सुबह में जब घर वालो ने कमरा खोला तो युवक की लाश कमरे में दुप्पटे के सहारे लटकी हुई थी । स्थानीय लोगो ने मामले की सुचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुचकर लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। म्रतक का नाम हसन रज़ा पत्नी का नाम सोनी है छह साल पहले हुई थी शादी जिसके बाद दो लड़की दो लड़के सहित चार बच्चे हुए लड़कियाँ दोनो लड़को से बड़ी है
