बदहाल हुईं सड़कों के निर्माण की स्थानीय लोगों ने की मांग
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी। बहेड़ी-मुन्डिया नबीबख्श मार्ग की हालत खस्ताहाल होने पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर रितेन्द्र सिंह ने मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं चैड़ीकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। उनका कहना है कि बहेड़ी-मुन्डिया नबीबख्श मार्ग बनने के दो साल बाद ही ध्वस्त हो गया। मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गडढे होने से लोगों को यहां से गुज़रने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष ठाकुर रितेन्द्र सिंह का कहना है कि इस रोड का सुदृढ़ीकरण व चैड़ीकरण की मांग को लेकर वह कई बार मुख्यमंत्री को पत्र भेज चुके हैं। दो साल पूर्व इस रोड का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन रोड का चैड़ीकरण न होने से वाहनो को आमने-सामने से निकलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि मुन्डिया नबीबख्श मार्ग पर जगह-जगह काफी बड़े-बड़े गडढे हो गए हैं और बरसात के दिनो में गडढ़ो में पानी भर जाने से लोग इनमे गिरकर चुटैल हो जा रहे हैं। उन्होंने जर्जर रोड को दुरूस्त कराने और रोड का चैड़ीकरण कराए जाने की मांग की है।
