ब्यूरो चीफ जावेद ज़ैदी
बदहाल हो गई महल में लगी नवाबों की बेशकीमती पेंटिंग, दीमक चाट रहे विदेशी कलाकारों का हुनर…
रामपुर:- ब्रिटिश काल में रामपुर रियासत की शानो शौकत का केंद्र रहे खासबाग पैलेस की दीवारों पर लगी शासकों की पेंटिंग्स अपनी दुर्दशा की कहानी खुद बयां कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की संपत्ति के बंटवारे की प्रक्रिया मुस्लिम पर्सनल लॉ के आधार पर जिला न्यायालय में चल रही है। खासबाग पैलेस की दीवारों पर सात शासकों की पेंटिंग्स लगी हैं। यह ऑइल पेंटिंग्स कैनवास पर बनी हैं। इन्हें अलग-अलग विदेशी आर्टिस्टों ने बनाया है। सभी पेंटिंग्स बेहद खूबसूरत और भव्य हैं।
बताते हैं कि इन्हें जिस फ्रेम में लगाया गया है उस पर सोने का पॉलिश किया गया था। इतना ही नहीं, देखभाल के अभाव में इन पेंटिंग्स की चमक फीकी पड़ गई है। कुछ को दीमक ने चाट लिया है और कुछ को बरसात के पानी और सीलन ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। कुछ फट गई हैं। 100 साल से भी ज्यादा पुरानी इन पेंटिंग्स पर नवाबों के नाम की पट्टिकाएं भी लगी हैं।
अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पुत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां का कहना है कि 1967 से रामपुर रियासत की शान रही तमाम धरोहरों की कोई देखभाल नहीं की गई। ऑइल ऑन कैनवस पेंटिंग्स की खराब हालत इसका सबूत है।