बनभूलपुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 550 नशे के इंजेक्शन के साथ नशे का सौदागर युवक पुलिस की गिरफ्त में
550 नशे के इजेक्शन बचेने वाले सौदागर को थाना बनभूलपुरा नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार हल्द्वानी बृहस्पतिवार को जनपद में नशे बढते कोरोबार पर अंकुश लगाए जाने को लेकर अवैध नशे की सामग्री की तस्करी की रोकथाम करने पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक ने गौजाजाली जोशी बिहार KGN जनरल स्टोर के पास नशे का कारोबार कर रहे। मो0 शमशाद पुत्र अनवार हुसैन निवासी रूपपुर थाना शहजाद नगर तहसील मिलक जनपद रामपुर हाल जोशी बिहार गौजाजाली, नशीले इजेक्शनो की तस्करी करते हुये *कब्जे से 275 इंजैक्शन BUPRENORPHINE व 275 इंजैक्शन Avil Pheniramine Mateate के कुल 550 नशे* के इजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया ।

दौराने गिरफ्तारी मौके से *वरिष्ठ औषधी निरीक्षक नैनीताल श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट* को बरामदा नशे के इंजेक्शन के बारे में जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया। जिनके द्वारा बरामदा नशे के इंजेक्शन का निरीक्षण कर बरामदा इन्जैक्शन एनडीपीएस एक्ट की सारणी में क्रमबद्ध होना बताया गया तथा इंवेन्ट्री रिपोर्ट तैयार कर दी गयी । युवक से नशे के प्रतिबन्धित इजेक्शन के बारे में पूछताछ की गई जिसमें युवक ने बताया यह इजेक्शन मैने 10-12 दिन पहले नईम निवासी इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास से खरीदे है। नईम को मै लगभग 02 वर्ष से जानता हूँ मै नईम के घर में पहले रहता था
2-3 दिन पूर्व मैने कमरा किराये पर जोशी बिहार गौजाजाली मे लिया है।नईम नशे के इजेक्शन खुद भी लगाता है और बेचता भी है।और जो मेरे पास इजेक्शन बरामद हुऐ है मैने इन इन्जेक्शनो को नईम से खरीदा था । इन नशे के इंजेक्शनो को मै इन्द्रानगर नूरी मस्जिद पुराने कमरे से नये किराये के मकान जोशी बिहार गौजाजाली मे ले जा रहा था । नईम नशा छुडाने के लिए 9-10 दिन पूर्व नशा मुक्ति केन्द्र गया है । उसने मुझे कहा की यह इजेक्शन तुम बेचते रहना। पकड़े गए युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया
                                                                                                                                                                                 
 
	    	




 
							








