बनभूलपुरा के पांचों सेक्टरों को राहत दे रहा राहत मेडिकल
हल्द्वानी रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र 72 घंटे के लिए सील किया गया जिसमें बनभूलपुरा को 5 सेक्टरों में बांटा गया और सभी में 1 – 1 मेडिकल खोलने की सुविधा मुहैया कराई गई जिसमें राहत मेडिकल 5 सेक्टर का विशेष ख्याल रख रहा है आइए बताते चलें राहत मेडिकल के ओनर सलमान सिद्दीकी के पास बनभूलपुरा के किसी भी सेक्टर से फोन आता है तो एकदम तैयार बैठे रहते हैं
जहां एक और पार्षद दोनों अपने 2 वालंटियर जारी कर रखे हैं वही दूसरी ओर राहत मेडिकल के मालिक सलमान सिद्दीकी बिना किसी लालच के दूसरे सेक्टरों में भी दवाई पहुंचाने का काम कर रहे हैं
आपको बताते चलें कि जब राहत मेडिकल के मालिक सलमान सिद्दीकी के पास इंदिरा नगर के किसी शख्स की कॉल आती है तो वही बच्चे की दवाई उपलब्ध कराने पहुंच जाते हैं इस तरह वह बनभूलपुरा के हर सेक्टर को अपनी जिम्मेदारी समझकर पूरी करने में लगे हैं और घर घर जाकर एक ही फोन पर दवाई पहुंचाने का नेक कार्य कर रहे हैं