समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख शोएब अहमद ने रामज़ान के मुक़द्दस महीने को देखते हुए कर्फ्यू ग्रस्त बनभूलपुरा में तीन घंटे की ढील देने पर प्रशासन का किया दिल से शुक्रिया अदा किया साथ ही आगे भी सरकार से उम्मीद की है इसी तरीके से अगर लोगों के द्वारा लौंडा उनका पालन किया गया तो आगे भी सरकार उसी तरीके की छूट जाती रहेगी लॉक दान का पूर्ण रुप से पालन करें इसमें आपका और हमारा हमारे सभी देशवासियों का भला होगा
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी
पूर्व दर्जा कैबिनेट मंत्री
हल्द्वानी कांग्रेस नेता व पूर्व दर्जा कैबिनेट मंत्री हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने जिला कोरोना बीमारी को लेकर प्रशासन द्वारा बनभूलपुरा में तीन घंटे की ढील देने पर प्रशासन का धन्यवाद जताते हुए बनभूलपुरा से अपील की है की है की लॉकडाउन
का पूर्ण रूप से पालन करें
कर्फ्यू में मिली ढील का सही से अनुशासन के साथ पालन करें जिससे आपके परिवार और हमारे परिवार कोरोना वायरस बीमारी से साथ मिलकर जंग लड़ सकें साथी तमाम जनता से अपील भी की अनावश्यक घर से बाहर बिल्कुल भी ना निकले
जहीर अंसारी
प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा
हल्द्वानी जहीर अंसारी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने बनभूलपुरा कर्फ्यू ग्रस्त चैत्र में प्रशासन द्वारा दी जा रही रियायत पर आभार व्यक्त करते हुए माहे रमजान में सभी छेत्रववासी यो से लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरो में इबादद करने की अपील की बनभूलपुरा छेत्रवासियो से बिना जरूरत बहार न निकले का अनुरोध भी किया उन्होंने आशा व्यक्त की है साथ ही जिला प्रशासन व प्रदेश के मुख्य मंत्री द्वारा शीग्र ही छेत्र से कर्फ्यू हटा लिया जायेगा
मजहर नईम नवाब
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री
मजहर नईम नवाब दर्जा राज्यमंत्री ने बनभूलपुरा के लोगो से कर्फ्यू में मिली ढील को लेकर बताया इस झील का सभी लोग पूर्ण रूप से पालन करें किसी भी तरीके का उपद्रव ना करें घरों से बिना बुझा बिना काम के ना निकले बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंस का ख्याल करते हुए पूर्ण रूप से कर्फ्यू का पालन करें दर्जा राज्यमंत्री मजहर नईम नवाब जी ने लगातार शासन प्रशासन से बनभूलपुरा में कर्फ्यू को लेकर शासन प्रशासन संपर्क में थे कर्फ्यू में 3 घंटे की छूट मिलने के बाद नवाब ने कहा कि सरकार ने अवाम की हिफाजत को ध्यान में रखते हुए ही यह बड़ा कदम उठाया है इसमें हम सब का ही भला है आगे भी शासन-प्रशासन से रमजान के चलते कर्फ्यू में ढील को लेकर जो भी संभव होगा वह कोशिश की जाएगी
मोहम्मद जाकिर अंसारी
चीफ एडिटर कॉर्बेट बुलेटिन
कोरोना बीमारी के चलते बनभूलपुरा क्षेत्र में दी गई प्रशासन के द्वारा छूट पर कॉर्बेट बुलेटिन के चीफ एडिटर मोहम्मद जाकिर अंसारी ने शासन प्रशासन का दिल से आभार व्यक्त किया आगामी रमजान उल मुबारक के मौके पर भी शासन-प्रशासन से उम्मीद की कि आगे को इसी तरीके की छूट देते रहेंगे जिससे आने वाले रमजान में समस्त क्षेत्रवासियों को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े
नदीम खान
कुमाऊं मंडल प्रमुख उद्योगपति
व वरिष्ठ समाजसेवी
हल्द्वानी कुमाऊं मंडल के प्रमुख उद्योगपति व वरिष्ठ समाजसेवी नदीम खान ने ब नदीम नदीम खान जी ने रमजान बहुत ही जल्दी 24 तारीख से शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर शासन-प्रशासन से उम्मीद लगाई है और साथ ही तहे दिल से आभार जताया है नदीम खान ने कहा कि रमजान का महीना मुसलमानों के लिए सबसे मुकद्दस महीना होता है जिसमें मुसलमानों को धैर्य से काम लेना होगा क्योंकि कोरोना बीमारी के चलते आपको हमको सबको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अपने घरों में ही रहकर इस कोरोना जंग से लड़ना है बनभूलपुरा में कोरोना को लेकर कर कर्फ्यू लगाया गया था मुस्लिम आवाम को कर्फ्यू के चलते हैं कठिनाइयों का सामना करना पड़ता लेकिन जिस प्रकार से हमारे जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों ने दरिया दिली दिखाई । और एक अच्छा पैगाम देकर लोगों के दिलों में प्रशासन एक अच्छी छवि बनी है जिसका समझ बनफूल पुरा की जनता अपना दिल से आभार जताती है और आगे भी उम्मीद करती है इसी तरीके की पहल प्रशासन द्वारा होती रहेगी