हल्द्वानी बनभूलपुरा में सोमवार को बनभूलपुरा पुलिस द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव की रोकथाम हेतु चेकिंग पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र में युद्ध स्तर पर अभियान चलाया गया जिसमें लोग दाएं बाएं भागते भी देखे गए ऐसे ही अभियान कई बार सुशील कुमार थानाध्यक्ष द्वारा चलाए गए हैं लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं थानाध्यक्ष सुनील कुमार का कहना है अगर चैताने के बाद भी नहीं जागे तो कार्यवाही करने में हम पीछे नहीं हटेंगे।

वाहन चालकों के द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 20 चालान कर संयोजन शुल्क ₹ 10,000 वसूल किया गया तथा 01 चालान कोर्ट के किए गए
लाक-डाउन के उलंघन में अनावश्यक घुमते बीना मास्क लगाएं/without social distance में 122 लोगों का चालान कर 19,700 रूपये संयोजन लिया गया तथा 20 लोगों को पुलिस द्वारा मास्क पहनाया गया .
साथ ही अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत ताज से केमू और ताज से लाइन नम्बर-17 तक अतिक्रमण हटाया गया तथा 83 पुलिस एक्ट (अतिक्रमण) में 10 दुकानदारो के चालान किये गये व 81 पुलिस एक्ट में 06 लोगों के चालान किये गये ।
