
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल

बनभूलपुरा क्षेत्र मे चलाया गया सत्यापन अभियान

आज 1 मार्च को जवाहरनगर/गोला नदी क्षेत्र में बनभूलपुरा पुलिस द्वारा जोरो पर किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया जिसमे कुछ लोग अपने घर पर मिले तो कुछ लोग टालमटूल कर गायब हो गये

लगभग 55 घरों को चेक किया गया।जिसमे 06 लोगों का कोर्ट का चालान किया गया चेकिंग कई दौरान अफरातफरी का माहौल रहा । छुट्टी का दिन होने पर अधिकतर किरायेदार घर पर उपस्थित मिले तोह कुछ लोग भागते नज़र आइए जिनके सत्यापन चेक नहीं हो सके उनका भी सत्यापन चीक किया जाएगा
