बनभूलपुरा पुलिस का एक और बड़ा चेकिंग अभियान
रिपोर्टर यूसुफ वारसी हल्द्वानी
हल्द्वानी मंगलवार को बनभूलपुरा पुलिस चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष सुशील कुमार द्वाराा और उनकी टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 के चलतेे महत्वपूर्ण चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके चलते कई लोगों केे चेकिंग के दौरान उल्लंघन करने पर एमबी एक्ट के अंतर्गत चालान तो कई लोगों के बिना मास्क के भी चालान किये गए।साथ ही शनिबाजार रोड़ में अतिक्रमण हटाया गया तथा 83 पुलिस एक्ट (अतिक्रमण) में 01दुकानदार का चालान किया गया
1- उल्लंघन करने पर एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 15 चालान कर संयोजन शुल्क ₹ 7,000 वसूल किया गया तथा 01 चालान कोर्ट के किए गए ।
2 – लाक-डाउन के उलंघन में अनावश्यक घुमते बीना मास्क लगाएं/without social distance में 90 लोगों का चालान कर 18,000 रूपये संयोजन लिया गया तथा 20 लोगों को पुलिस द्वारा मास्क पहनाया गया .
3 – अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत शनिबाजार रोड़ में अतिक्रमण हटाया गया तथा 83 पुलिस एक्ट (अतिक्रमण) में 01दुकानदार का चालान किया गया ।