सव रिपोर्टर – मोहम्मद हनीफ हल्द्वानी
हल्द्वानी शुक्रवार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में कोविड-19 आपदा के परिप्रेक्ष्य में आउटर की सीमा सील कर आवागमन की सघन चेकिंग अभियान के दौरान एस आई कृपाल सिंह अपनी टीम परवेज़ खान और अन्य सिपाहियो के साथ 7 मई की रात्रि को गस्त कर रहे थे। शनिबाजार रोड़ पर एक युबक दिखा जब उससे पूछताछ की गई तब उसने अपना नाम लखन पुत्र अशोक कुमार निवासी स्वामी विहार गोजाजाली बनभूलपुरा पूरा बताया साथ ही पुलिस को सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार युवक के कब्जे से 1110 रूपए बरामद किए गये पुलिस के द्वारा युवक के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में विभिन्न धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या – 169/2020 धारा 13 G. Act व 188,269,270 मैं मुकदमा दर्ज किया गया । लाखन पहले भी पूर्व में कई बार जेल जा चुका है
सुशील कुमार थानाध्यक्ष बंद बोल पुरा का कहना है गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जायेगी । शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारी पुलिस इसी तरीके की चेकिंग अभियान चलाती रहेंगे इसी तरीके के छह के अभियान के चलते अपराधों पर भी अंकुश लगेगा साथ ही लोगों को अन्य परेशानियों से भी बचाया जा सकता है















