हल्द्वानी प्रशासन की और से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे लॉकडाउन 3 मई से आगे की स्थिति को लेकर हल्द़वानी बनभुलपूरा क्षेत्र की समीक्षा बैठक एस० डी० एम० महोदय व एस० पी० सिटी महोदय द्वारा की गई, जिसमे प्रशासन की ओर से यह बात बताई गई है की बनभुलपूरा को वर्तमान स्थिति कर्फ्यू से हटाकर लॉकडाउन हॉपस्पॉट स्थिति मे रखा गया है
बनभुलपूरा क्षेत्र 7 बज़े से 1 बज़े तक खुलेगा लेकिन क्षेत्रवायियों को अभी कुछ समय के लिए अपने क्षेत्र मे ही रोज़ मर्रा की चीज़ो जैसे राशन,दवाईयाँ,दूध और सब्ज़ी उपलब्ध कराई जाएंगी,साथ ही बिजली की दुकान व मीट की उपल्बधता के लिए सिलेटर हाउस और खनन कारोबार को लेकर इन्द्रानगर गेट खोलने का निर्णय लिया गया है,प्रशासन से चिकित्सा की पू्र्ण सुविधाओं के लिए ललित महिला इन्टर कॉलेट मे सुविधा प्रदान कराने को लेकर व अन्य क्षेत्र के मुद्दो पर चर्चा हुई है जिस पर प्रशासन ने सभी मुद्दो पर अपनी सहमती प्रदान की है क्षेत्र मे बाहर से आने व क्षेत्र से जाने वालों पर अभी रोक है बैठक मे अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौजूद कांग्रेस सचिव सुहेल अहमद सिद्दीकि जी,पूर्व मंत्री अब्दुल मतीन सिद्दीकि जी,कांग्रेस नेता जावेद सिद्दीकि जी,अल्पसंखयक कांग्रेस अध्यक्ष रिज़वान हुसैन व युवा नेता मोकिन सैफी और अन्य पार्टियों के नेतागणं उपस्थित थे।
बनभूलपुरा में आज से हटेगा कर्फ्यू हल्द्वानी