रिपोर्ट- शाहनवाज मलिक

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र इंदिरा नगर वार्ड नंबर 32 के रियाज खान के पुत्र इमरान खान का विवाह इन्दिरानगर के वार्ड नम्बर 31 के मुख्तियार की बेटी गुलनाज से लॉकडाउन से पहले 19 जून को तय हो गया था और 19 जून को ही शादी संपन्न हुई दूल्हे का कहना था कि कोरोना महामारी व सोशल डिसटेंस को देखते हुए शादी में कुछ ही मेहमान बुलाए गए। दूल्हे ने वह उनके घर वालों ने सभी मेहमानों ने मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुये शादी को यादगार बनाया।
दुल्हे ने लोगो को कोरोना से लडके के लिये संदेश दिया और कहा की सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचाव का इलाज है।
