बनभूलपुरा रेलवे किनारे बसे वार्ड 14 के 553 लोगों को फिर रेलवे के नोटिस ने किया बैचेन जानें पूरी कहानी
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी अभी-अभी की बड़ी खबर
राजसंपदा अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के न्यायालय के आदेश के चलते , हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पश्चिम में रेल भूमि पर किए गए अतिक्रमण वार्ड संख्या 14 के कुल 553 पदों को नोटिस चस्पा किए गए। साथ ही रेलवे द्वारा हल्द्वानी के पुराने वार्ड 14 में नोटिस चस्पा करने पर स्थानीय लोगों का दिखा विरोध प्रदर्शन,
आपको बताते चलें मौके पर लोगों ने रेलवे प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, रेलवे प्रशासन होश में आओ स्थानीय लोगों का रेलवे पर आरोप है।कि पीपी एक्ट में रेलवे को हर घर पर जाकर के नोटिस देना चाहिए पर रेलवे को पता ही नहीं है किसका घर कहां है ।
बस ऐसे ही बोर्ड पर नोटिस को चस्पा दे रही है,जो की नियम के विरुद्ध है। Covid-19 की शर्तों का अनुपालन करते हुए श्रीमान एसडीएम हल्द्वानी,सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी,नगर आयुक्त हल्द्वानी, साथ ही सहायक मंडल इंजीनियर काशीपुर, की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार स्थानीय जन घनत्व के मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति के नोटिस को बोर्ड पर चस्पा किया गया।
साथी जनप्रतिनिधियों को भी नोटिस के माध्यम से अवगत कराया गया। कार्रवाई के दौरान सिविल राज्यसभा स्थानीय पुलिस रेलवे पुलिस रेलवे के प्रभारियों पर्यवेक्षको मौके पर मौजूद रहे। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया लोगों में अफरा-तफरी भी देखने को मिली, एक बार फिर उन गरीब बेसहारा लोगों के सर से हटने कब है बन गया है। जिसको लेकर लोगों में गम का माहौल है।
