रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में आज मुखबिर से सूचना मिलने के आधार पर बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष सुशील कुमार की पुलिस टीम द्वारा जाल बिछाकर दिन के 12 बज़े के करीब आंवला चौकी गेट हल्द्वानी के करीब एक एंबुलेंस बिना नंबर की रोकी गई जिसमें 2 लोग बैठे थे एक रोकने से पहले ही चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया
मौके से एंबुलेंस चालक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया मालूम करने पर एंबुलेंस चालक दानिश पुत्र अशफाक निवासी ग्वालियर आली उत्तर निकट हिमालय स्कूल थाना बनभूलपुरा ने स्मेक होना कुबूला चालक से पुलिस के द्वारा पूछा गया कि तुम इस तरीके से एंबुलेंस में स्मैक रखकर कहां से लाते हो तो उसने बताया कि मैं किच्छा रोड दरऊ टांडा से लेकर आता हूं एंबुलेंस में हम इसलिए लाते हैं ताकि किसी को शक ना हो और हमारा काम आसानी से हो जाए हम वहां से लाकर इसको ऊंचे दामों में बेचकर पैसा कमाते हैं दानिश के पास से 20.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसको तत्काल बनभूलपुरा थाने में लाकर एन डी पी एस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया अपराधी दानिश को समय पर माननीय न्यायालय के समक्ष ले जाकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी















