कालाढूंगी पिछले लंबे समय से नगर में सट्टे का कारोबार बेखौफ चल रहा है। जहां वर्तमान में मोबाईल से यह कारोबार हाईटेक हो चुका है। सट्टा के लत से कई परिवार तबाही के कगार पर
वहीं इस अवैध कारोबार में स्कूली छात्रों के अलावा महिलाएं भी सक्रिय है तथा यह कारोबार को बलबंत हत्या कांड के मास्टर माइंड के नामी खाईवाल के ईशारे पर पूरे नगर में फलफूल रहा है। बताया जाता है कि सट्टा लिखने वाले से लेकर पट्टी पहुंचाने वाले सबकी जानकारी पुलिस को है किंतु उनकी नजरों के सामने होते हुए भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। समय रहते इस अवैध कारोबार पर शिंकजा नहीं कसा गया तो कई परिवारों को तबाह होने से कोई नहीं रोक पाएगा।

