ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी

बरेली के बहेड़ी नगर पालिका के ऑडिट मैं मिली थी गडबड़ी
अभिलेख दबाकार बैंठे रहे अधिकारी
बरेली के बहेड़ी जोर शोर से हमेशा से ही विवादों में रहने वाली नगर पालिका बहेड़ी एक बार फिर से चर्चा में है। पिछले दिनों भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के प्रधान महालेखाकार के निरीक्षण में नगर पालिका के कराए गए विकास कार्यों के लिए खर्च की गई धनराशि में कई गड़बडिय़ा मिली थी। इस पर प्रधान महालेखाकार ने बहेड़ी के अधिशासी अधिकारी से अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा था लेकिन अधिकारी अभिलेख ही दबाकर बैठ गए। अब इस मामले में मुख्य कोषाधिकारी ने नोटिस जारी किया है।
करीब छह महीने पहले भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के निरीक्षण में बहेड़ी नगर पालिका द्धारा कराए गए विकास कार्यों में खर्च की गई धनराशि में अनियमितता मिली थी।
इस पर लेखा विभाग ने आपत्ति दर्ज करते हुए अधिशासी अधिकारी से सभी अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा था लेकिन अधिकारियों ने पोल खुल जाने के डर से न दो अभिळेख प्रस्तुत किए और न ही खुद पेश हुए। इस पर लेखाविभाग ने 28 फरवरी को अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर अभिलेख मांगे लेकिन अधिकारियों ने अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए । इसके बाद जब अधिकारियों ने कई महीनों तक कोई सुध नहीं ली तो विभाग की तरफ से 17 जून को फिर से अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए पत्र जारी किया गया। हालांकि अधिकारियों ने इस बार भी इस आदेश को हवा में उड़ा दिया।
अब मुख्य कोषाधिकारी ने बहेड़ी अधिशासी अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि तीन दिन के अंदर अगर उन्होंने अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए तो उच्चाधिकारियों को यह अवगत करा दिया जाएगा कि आप इस मामले में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आप पर जो कार्रवाई होगी। उसके लिए आप खुद ही जिम्मेदार होंगे।
