बाइक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर
रिपोर्ट इरफान अंसारी
रुद्रपुर रोड बेल बाबा मंदिर के समीप हल्द्वानी की ओर से जा रही बाइक संख्या यूपी 22 ए एफ 8115 ने हल्द्वानी की ओर से जा रही स्कूटी संख्या यूके 06 ए 6326 को बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी | जिससे दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई ,तुरंत मौके पर 108 बुलाई गई और दोनों लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेज दिया गया बाइक सवार रामपुर का रहने वाला है व स्कूटी सवार रुद्रपुर का रहने वाला है |
