लॉक डाउनः रामपुर में बाइक पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा ससुराल
रामपुर लॉकडाउन के चलते कार नहीं मिली तो दूल्हे मियां बाइक पर सवार होकर ससुराल पहुंच गए। इस दौरान कई जगह दूल्हा को पुलिस की चेकिंग से भी गुजरना पड़ा। निकाह के बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया को बाइक पर बैठाकर अपने घर ले आया। मामला स्वार रोड स्थित खेमपुर चौराहे का है।
रामपुर निवासी ज़ुबैर की आज स्वार को बारात जानी थी। लॉक डाउन के चलते कोई कार वाला दूल्हे को ले जाने के लियें तैयार नही हुआ। कार नही मिलने पर दूल्हे ने बाइक से ही अपनी मंजिल पर पहुचने की ठान ली । सेहरा बांध कर दूल्हा अकेला ही घर से निकल पड़ा। इस दौरान दूल्हे को कई जगह पुलिस की चेकिंग से भी गुजरना पड़ा । लेकिन सेहरा बंधा देख पुलिस ने भी दूल्हे को मुस्कुरा कर देखा और जाने दिया। दूल्हा जब खेमपुर पुलिस चेक पोस्ट पहुंचा तो अजीमनगर थाने में तैनात पुलिस कर्मी जूल्फेकार अली ने दूल्हा को संदिग्ध समझकर रोक लिया। जनकारी करने पर मालूम हुआ दूल्हा अपनी दुल्हनियां को लेने स्वार जा रहा है। चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने दूल्हे को मुबारकबाद देकर चलता कर दिया। दोपहर को निकाह के बाद दूल्हा अपनी दुल्हनियां को बाइक से बैठाकर घर वापस आ गया।