रिपोर्टर ,अतुल अग्रवाल
**********************
बाजारों के अतिक्रमण से उपभोक्ता परेशान चौकी इन्चार्ज हम नही हटा सकते अतिक्रमण
**********************
हल्द्धानी के मीरा मार्ग,नया बाजार ,सदर बाजार ,कारखाना बाजार,साहूकारा लाइन ,फल मंडी में शाशन स्तर पर चौड़ी सडको का जाल बिछाया गया ताकि आम जनता को बाजार छेत्र में आने जाने में सुविधा हो
? लेकिन लाखो रुपया से बनाये गए मार्गो में अतिक्रमण हुआ हावी जिसके कारण बाजार छेत्र में उपभोक्ता आने से करते है गुरेज वही व्यापारियों का कारोबार हुआ कम बाजार छेत्र के ऐसे हालात हैं कि सुबह 9 बजे तक आप ट्रक निकाल सकते हैं
? लेकिन सुबह 10 बजे के बाद आप पैदल भी नही चल सकते
? बाजार छेत्र में दिनभर लोडिंग अनलोडिंग के चलते लगता जाम
? पहले व्यापारी की दुकान का सामान फिर बाईक ,फिर मोटी रकम लेकर ठेले,हारबुन्दे वाले,दरी चादर वाले,मेहन्दी वाले, और तो और व्यापारियों ने अपनी दुकानों के आगे खम्बे लगा कब्जे कर लिये बाजार छेत्र के अतिक्रमण को लेकर जब बाजार छेत्र के चौकी इन्चार्ज से बात की गई उनका कहना था नगर निगम द्वारा तहबाज़ारी की पर्ची काट अतिक्रमण कराया जाता हैं हम क्यों व्यापारियों के साथ जद्दोजहद करे जब बाजार में जाते हैं हमको जवाब मिलता हैं कि हम तहबाज़ारी के पैसे देते हैं
हम यही लगायेंगे
? वही व्यापारी करते हैं मनमानी जब प्रशाशन द्वारा कार्यवाही होती है सामान हटा लिया जाता है और उनके जाते ही आधी सडको तक फिर अतिक्रमण कर लिया जाता है , यदि यही हालात रहे बाजारों के तो वो दिन दूर नही जब जनता बाजारों में आने से परहेज़ करे क्योंकि आये दिन भीड़ वाले छेत्र में चेन स्केनिंग कभी जेब कटना कभी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर महिलाये अपने को असुरक्षित महसूस करती है
? जब तक शाशन प्रशाशन कोई सख्त ठोस कदम नही उठायेगा बाजारों में अतिक्रमण की समस्या हावी होती जायेगी बाजारों में खरीदारों की संख्या घटती जायेगी
चिन्तन करे । नगर निगम के अधिकारियों। लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी, शासन प्रशासन। आखिर मौन क्यों बैठा है? इस परेशानी से किस दिन मिलेगी आज़ादी ?