रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी के एसडीएम कोर्ट में आलू फल आडती व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन कार्की एवं कमाल सिंह मेहरा के द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि कालाढूंगी चौराहे से बाजार क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए जो बैरिकेडिंग लगाई गई है जिसके कारण आम जनता के द्वारा कालाढूंगी चौराहे से बाजार क्षेत्र में आने के लिए काफी घूम कर आना पड़ता है एवं लॉकडाउन कोरोना के चलते प्रशासन के द्वारा उक्त प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया था जिसके कारण बाजार क्षेत्र में ग्राहकों का आगमन काफी कम हो गया है
साथ ही आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण बाजार क्षेत्र में व्यापार प्रभावित हो रहा है अतः आम जनता ग्राहकों व व्यापारियों की परेशानियों को देखते हुए व्यापारियों द्वारा निर्णय लेते हुए एक ऐसी व्यवस्था बनाने की बात कही गई है जिससे आम जनता एवं ग्राहकों को बाजार क्षेत्र में आने की समस्या का समाधान मिल सके एवं वर्तमान व्यवस्था में उत्पन्न समस्या का शासन प्रशासन द्वारा कोई हल निकाला जा सके एवं व्यापारियों द्वारा शासन प्रशासन से समस्या के समाधान के लिए आवेदन किया गया है
ज्ञापन सौंपने वालों में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कमल सिंह मेहरा जीवन सिंह कार्की संजय गुप्ता अन्य मौजूद थे एवं व्यापारियों की परेशानियों को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि शासन प्रशासन से वार्ताकर आपकी समस्या के समाधान हेतु आपकी बात शासक तक पहुंचा दी जाएगी जो भी निर्णय होगा वह शासन प्रशासन के द्वारा ही लिया जाएगा जिसके बाद व्यापारियों के द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट महोदय प्रत्यूष कुमार का आभार व्यक्त किया गया कि उनके द्वारा व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए व्यापारियों की बात को सुना
