ब्रेकिंग न्यूज़
बाहर से आए मजदूरों के और उनको घर भेजने के लिए आगे आई कांग्रेस टीम प्रियंका गांधी के आह्वान पर बहेडी मे बाहर से आ रहे मजदूरों प्रवासियों को कांग्रेसियों ने कराया भोजन
बरेली जिला संवाददाता शाहिद अंसारी
प्रियंका गांधी वाड्रा के आह्वान पर आज बहेडी मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से बाहर से आए हुए मजदूरों के लिए भोजन का इंतजाम किया गया उत्तराखंड से अन्य प्रदेशों को जाने के लिए जो मजदूर पैदल आ रहे हैं उनके लिए आज बहेडी मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आगे आए और पूरी बहेड़ी एवं उत्तराखंड बॉर्डर पर जाकर उनको भोजन वितरण किया और साथ ही साथ घर पर जाने

के लिए गाड़ी का भी बंदोबस्त किया कांग्रेस के युवा नेताओं का कहना है अब हम किसी भी व्यक्ति को पैदल यात्रा नहीं करने देंगे जो हमें पैदल यात्रा करते हुए दिखा उसको हम खाना खिलाकर और उसके घर पर भेजने की व्यवस्था करेंगे और कहा प्रियंका गांधी जी के निर्देशों का पालन बखूबी निभाएंगे,कांग्रेसियों ने आज उत्तराखंड की सीमा पर
मजदूरों व जगह-जगह अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों को एवं बहेडी के गन्ना उत्पादक महाविद्यालय में बने कारेंटीन सेंटर मे जाकर खाने के पैकेट वितरण किए इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव नितेश पंडित, बहेडी नगर अध्यक्ष अयाज खान, समाजसेवी हृदेश पंडित, वरिष्ठ पत्रकार ततहीर अहमद का अहम सहयोग रहा,इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित कुछ समाजसेवियों ने भी हिस्सा लिया।
