रिपोर्टर शाहिद अंसारी
पंजाब से श्रमिकों को लेकर आई विशेष ट्रेन से एक हजार श्रमिक बरेली आए। बरेली जंक्शन पर सभी श्रमिक यात्रियों का स्क्रीनिंग टेस्ट कराया गया और उन्हें 37 रोडवेज़ की बसों द्वारा उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया।
पंजाब से आने वाले इन श्रमिकों में केवल 174 श्रमिक बाहरी जनपदों के थे, शेष सभी श्रमिक बरेली जनपद के थे। बरेली जंक्शन पर इन सभी को विशेष ट्रेन से उतरने के बाद मेडिकल चेकअप के बाद
खाने के पैकेट और बोतल बंद पानी देकर बसों से रवाना किया गया। यह जानकारी एस डी एम सदर श्री ईशान प्रताप सिंह ने दी।



















