बिजली उपभोक्ताओं को फर्जी कनेक्शन रसीद देने पर विभाग ने की कार्रवाई!
संवाददाता शाहिद अंसारी
बरेली के नगर पंचायत शेरगढ़ में एसडीओ ने सूचना पर एक परिवार का कनेक्शन चेक किया तो फर्जी रसीद मिलने पर उपभोक्ता ने स्थानीय एक व्यक्ति का नाम बताया जिसने कनेक्शन करा कर दिया था जांच करने पर फर्जी कनेक्शन देने वाले के खिलाफ थाना शेरगढ़ में जे ई गिरीश कुमार ने उपरोक्त के खिलाफ एफ आई आर कराई साथ ही नगर के कुछ लोगों ने हाइडिल पर जाकर विभाग के प्राइवेट वर्कर कुछ लोगों के द्वारा मीटर लगाने के नाम पर या लाइट को ठीक कराने का नाम पर सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया !
एसडीओ रामानुज गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे लोगों को तलाशा जा रहा है जो विभाग को बदनाम कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी जनता से अपील है किसी को कोई सुविधा शुल्क ना दें सीधे हाइडल पर जाकर अधिकारियों का नंबर पर सूचित करें दलालों से ना मिले
