संवाददाता मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी ना बिजली ना पानी केसे कटे जिन्दगानी,रमजान के माह में तपती गर्मी में ये कहावत सही साबित हो रही है। लोग बिजली-पानी के लिए सिचाई नहर का गंदा पानी पीने को मजबूर। बढ़ते तापमान के साथ-साथ रोजदारों को भी बिजली-पानी की किल्लत से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री रावत के आदेश के बावजूद भी जिले में लोग बिजली-पानी के लिए तरस रहे हैं। नगर वार्ड नंबर 3 के लोगो ने एसडीएम को ज्ञापन देकर वार्ड में पीने के पानी की किल्लत को दूर करने की मांग की है वार्ड में नई पेयजल पाइप डालने मांग की गई है। ज्ञात हों कि डीएम के आदेश के बाद 24 घंटे बिजली-पानी देने से विभाग के अधिकारी हवा में उडाते नजर आ रहे है। रमजान माह के चौथे रोजे में रोजेदारों का बुरा हाल हो गया है। शुक्रवार को जिले के हल्द्वानी महानगर सहित आस पास के शहरों में लोगों का बिजली के लगातार कई घंटो के कटों का सामना करना पड़ा वहीं बिजली ना आने के कारण लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा। वार्ड 3 के सामाजिक कार्यकर्ता तालिब हुसैन का कहना है कि रमजान माह में मुस्लिम समुदाय का पाक और पवित्र महिना है जिसमें एक माह का रोजा रखा जाता है।
उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती गर्मी के साथ-साथ बिजली पानी की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी मात्र 24 घटें बिजली-पानी देने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उनका कहना है कि वार्ड नंबर 3 में सबसे ज्यादा दिक्कत -पानी की भारी समस्या उतपन्न हो रही है। रमजान के माह में भी लोगों को बिजली-पानी पूर्ण मात्रा में नही मिल रहा है। वार्ड की ओरतों व छोटे छोटे बच्चों को सिचाई नहरों का काफी दूर से सर पर गेलन लाकर पीने का पानी लाना पड़ रहा है। जिससे लगातार रमजान के माह में लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। नगर के वार्डवासियों ने विभाग के अधिकारियों से रमजान माह में बिजली-पानी देने की मांग की है। ज्ञापन देने बालो में ताहिर कादरी, सरफराज अहमद, सरताज अली, आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
