बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेडी बिजली चोरी करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए बिजली विभाग की टीम ने सुबह तड़के अभियान चलाकर 6 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है जबकि टीम के घूमने की खबर लगते ही बिजली चोरी कर रहे अधिकतर लोगों ने अपने तार उतार लिए। बिजली विभाग ने राष्ट्रहित में बिजली बचाने की अपील करते हुए बिजली चोरी की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने की भी बात कही है। अधिशासी अभियंता अशोक कुमार के नेतृत्व में एसडीओ आशीष, राहुल व जेई चन्द्रमा प्रसाद ने कस्बे में लगातार हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए सुबह के वक्त चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान बिजली विभाग की टीम ने शाहजहां बेगम, शबाना बी, नसीम खां, रिजवान, लईक अहमद, मोहम्म्द युनुस के घर में की जा रही बिजली चोरी को पकड़ लिया। चोरी करते हुए पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ बिजली विभाग की टीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। अवर अभियंता चन्द्रमा प्रसाद ने बताया कि लाइन लाॅस कम करने व बिजली चोरी को रोकने के लिए यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उधर बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाए जाने पर बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने टीम के आने से पहले ही अपने-अपने तार लाइन से हटा लिए। उधर नगर में कई उपभोक्ता ऐसे भी हैं जिनपर लाखो रुपया का बकाया होने पर कनेक्शन काट दिए गए हैं और कनेक्शन काटे जाने के बाद वह लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं लेकिन विभाग के लोगों की नज़र उनपर नही पड़ पा रही है। लाखो रुपये का बकाया होने पर बिजली कनेक्शन कटने के बाद ऐसे लोग धड़ल्ले से बिजली चोरी कर सरकार को राजस्व की काफी हानि पहुंचा रहे हैं। साथ ही साथ नगर पालिका में बिजली का कैंप लगाने पर सभी लोगों को सूचना दी गई कि अपना बिजली बकाया जमा करें और क्षेत्र में बिजली चोरी ना करें साथ रहे चेयरमैन पति नसीम अहमद और सभासद ताहिर पप्पू अन्य सभासद और अन्य लोग