रिपोर्टर शहीद अंसारी

पप्पू पाली को हुआ एक भारी नुकसान बिजली विभाग की कमी से मर गई एक भैंस और पप्पू पाली बच्चे बाल-बाल
बरेली के कस्बा शेरगढ़ में दिखी बिजली विभाग की लापरवाही बेजुबान जानवर की गई जान मोहल्ला कांवर के रहने वाले पप्पू पाली की भैंस को चारा चरा कर ला रहा था तभी खंबे में आ रहा करंट तभी भैंस को करंट लगने से तुरंत भैंस की मौत हो गई और बाल बाल बचे पप्पू पाली पप्पू पाली उसके बच्चे अपनी भेंस को चारा चारा रहा था तभी वहां से आते वख्त तभी रस्ते मै पड़ने वाले खम्बे से पप्पू पाली की भेंस टच हो गयी टच होते ही उसकी भैंस छठपटाने लगी और कुछ ही देर में वह मर गयी तभी पप्पू पाली के भी बच्चे उस खम्बे को छूने ही वाले थे के उसने अपने बच्चो को रोक लिया बिजली विभाग की गलती के वजह से आज मासूमो की जान जाने से बच गयी
