बिना मास्क के फर्राटा भर रहे वाहन चालकों के पुलिस ने काटे चालान
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेड़ी कोरोना काल में जहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं लोग इसके प्रति लापरवाह भी होते जा रहे हैं। इसको लेकर एस एच ओ व कस्वा इंचार्ज योगेश कुमार व एस आई व्रजेश कुमार के साथ शनिवार को नैनीताल रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के वाहन चलाने वालों के चालान काटे और जुर्माना भी वसूला बिना मास्क के 25 लोगो के चालान काटे और 12500 रुपये समन शुल्क भी वसूला।गया शनिवार की सुबह से बहेड़ी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। उधर देवरनिया पुलिस ने रिछा रेलवे फाटक पर देर रात तक चेकिंग कर अभियान चलाया और बगैर मास्क के मोटर साइकिल वाहन सवार के चालान किये गए चौकी प्रभारी रिछा रमेश शर्मा व एस आई राजकुमार सिंह देर रात तक चैकिंग मे जुटे रहे विना मास्क के वाहन चला रहे लोगो के चालान काटे
