बीते डेढ़ साल में हुई किसान की दो ट्रालियां चोरी
बीते डेढ़ साल में हुई किसान की दो ट्रालियां चोरी। चोरो ने फिर दिया घटना को अंजाम ।
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
थाना शाही के गांव दुनका में बीती रात किसान की ट्रॉली हुई चोरी। जिसकी सूचना किसान ने दुनका पुलिस चौकी को दे दी है।
थाना शाही के गांव दुनका में एक बार फिर किसान की ट्राली चोरी हो गयी है। किसान इख्तियार अहमद पुत्र वली मोहम्मद की ट्राली उसकी दुकान अंसारी क्लॉथ इम्पोरियम के सामने से चोरी हो गयी है। किसान ने रात लगभग 9 बजे ट्राली अपनी दुकान के सामने लाकर खड़ी की थी
जिसके बाद वह अपने घर चला गया।रात चोरों ने घटना को अंजाम दे ट्राली चुरा ले गए। सुबह जब वह ट्रेक्टर लेकर ट्राली लेने आया तब वहाँ ट्राली नही थी। ट्राली न होने पर किसान के होश उड़ गए।बेख़ौफ चोरो पर नही कसा जा रहा सिकंजा। इससे पहले बीते करीब डेढ़ साल पहले इख्तियार अहमद की एक ट्राली दुनका मढ़ी के सामने मंजूर अहमद के खेत से चोरी हुई। थी जिसका आज तक कोई अता पता नही है जिसकी रहरीर दुनका चौकी में दी थी।किसान ने आज दुनका चौकी पर तहरीर दे दी है।और चोरो को जल्द पकड़ने की अपील की है।
