बुद्धपार्क में 35 दिन से चल रहे फीस माफी आंदोलन के संयोजक रोहित कुमार बैठे अनिश्चित कालीन आमरण अनशन
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी के बुद्धपार्क में प्राइवेट स्कूलों की ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर फीस वसूली के खिलाफ 35 दिन फीस माफी आंदोलन के संयोजक रोहित कुमार द्वारा आमरण अनशन पर बैठना का फैसला लिया गया आमरण अनशन पर रोहित कुमार ने बैठते हुए कहा कि सरकार वैश्विक बीमारी करोना काल में गरीबों को व्यापारियों को किसानों किसानों की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है जबकि आज करोना काल में प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक रूप से पिछड़ गया है अपना व अपने परिवार की आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है ऐसे दौर में सरकार प्राइवेट स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर फीस वसूलने की पूरी और खुली छूट देकर अभिभावकों का शोषण और अत्याचार कराने का कार्य कर रही है जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा श्री रोहित कुमार ने कहा कि अगर प्रशासन अब नहीं चेता तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे ,जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी 35 दिन लगातार धरना चलने के बाद किसी भी सरकारी अधिकारी का धरना स्थल पर ना पहुंचना स्वयं बताता है
कि आज जिला प्रशासन पूरी तरीके से शिक्षा के व्यापारियों के दबाव में हैं धरना स्थल पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र जीत सिंह रोडू ,प्रेम चौधरी,राहत मसीह ,रवि चण्डालिया, अमित कुमार , अशोक चौधरी , जय प्रकाश,मुकेश,हेमन्त शर्मा मौना, राजेन्द्र सिंह जीना, रितेश यादव, मुकुल बलूटिया ,ज़ाकिर हुसैन,नवीन पाण्डेय,महेश चन्द्र,आशा शुक्ला,नरेन्द्र सिंह रोडू, गुड्डू वारसी , सँजोयजक अभिभावक संघर्ष समिति पण्डित मदन मोहन जोशी , तौफीक हुसैन,सुमित कुमार, जीत सिंह, ध्रुव कश्यप एवं तमाम सामाजिक संगठन ने अपना समर्थन दिया आज धरना स्थल पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक व समाजसेवी अब्दुल कवी साहब ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया और अब्दुल कवी साहब ने कहा कि पार्षद गांव की मांग पूर्ण रूप से जायज है और सरकार को इसको मानना चाहिए