रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज 18वे दिन भी प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी के लिए धरना जारी रहा जिसमे कांग्रेस नेता इस्लाम मिकरानी आज क्रमिक अनशन पर बैठे, पार्षद रोहित कुमार न कहा कि आज 17 दिन इस आंदोलन को हो गए हैं पर अभी तक प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि सुध लेने नही आया है
जो आमजन के प्रति सरकार की गम्भीरता को दर्शाता है, इस दौरान धरना स्थल में कांग्रेस नेता मतीन सिद्दीकी भी अपना समर्थन देने पहुंचे उन्होंने कहा कि यह आंदोलन आमजन की भावनाओं से जुड़ा है, लॉक डाउन से आम जन की कमर टूट चुकी हैं
सरकार को इस विषय पर गंभीरता दिखानी चाहिए, आज धरना स्थल में काशीपुर से अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ उत्तराखंड के हिमांशु गौरव, अमित भारती, अनित मार्कण्डेय, शुभम उत्तम भी पहुंचे उन्होंने भी इस आंदोलन से जुड़ने की बात कही, इस दौरान प्रदेश महासचिव कांग्रेस गोबिन्द सिंह बिष्ट, अरशद अयूब, बी आर टम्टा, अबु तस्लीम, तौफीक, महेश चंद्र, मदन मोहन जोशी, मुकुल बल्यूटिया, विक्की खान सुमित कुमार, नितिन पाल,उज्ज्वल आदि मौजूद थे।
