बुद्ध पार्क में 43 दिनों रोहित कुमार के द्वारा धरने का निष्कर्ष न निकलने पर रोहित चढ़ा पानी की टँकी पर मधुमखियों के हमले से लोग हुए घायल
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में 43 दिनों से चल रहे फीस माफी के धरने को सरकार द्वारा संज्ञान में न लेने एवम पब्लिक स्कूलों द्वारा आनलाइन पढ़ाई के विरोध में लंबे समय से आंदोलनरत व पिछले दिनों बुधपार्क में बैठे पार्षद रोहित कुमार क्षुब्ध होकर रोहित कुमार ने आज एक फिर कड़े तेवर दिखाते हुए नैनीताल रोड पर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गये। उनके पानी की टंकी पर चढ़ जाने की सूचना से जहां सड़क पर उन्हें देखने वालों का हुजूम लग गया।
वहीं घटनास्थल पर मधुमक्खियों के काटने से अनेक पार्षद व राहगीर भी घायल हो गये। हालाकि वहां पर प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी के पहुंचने की सूचना नहीं है। इधर उनके पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस का एक दरोगा मौके पर पहुंचा और उसने रोहित से नीचे उतरने की गुजारिश की लेकिन वह नहीं माने।
वही स्थानीय विधायका को जब इसकी सूचना मिलने पर हल्द्वानी की विधायक व नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदेश ने घटनास्थल पर पहुंचकर रोहित कुमार से इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात की। इधर रोहित कुमार ने कहा कि हमें नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदेश द्वारा रोहित कुमार को आश्वासन दिया है कि इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाया जायेगा
और इसके समाधान को लेकर सरकार से बातचीत की जायेगी। डॉ इन्दिरा हृदेश के आश्वासन पर हम इस आंदोलन को समाप्त नहीं बल्कि स्थगित कर रहे हैं। इस आश्वासन के बाद भी दरोगा ने रोहित कुमार को काफी मशक्कत से पानी की टंकी से उतारा। इसी बीच घटनास्थल पर मधुमक्खियों के हमले में अनेेक पार्षद, तमाशबीन व राहगीर घायल हो गये। इधर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि फीस माफी को लेकर वार्ड 27 के पार्षद रोहित कुमार पानी की टंकी पर चढ़ गये थे
जिससे सड़क में अव्यवस्था हो गयी थी। हालाकि अभी इस मामले में हमारे पास कोई सूचना नहीं आयी है। अगर वहां से अव्यवस्था या अराजकता फैलाने की कोई सूचना आयेगी तो संबंधित के खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।