बेटे ने गोली मारकर की माँ बाप की हत्या
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बरेली मीरगंज में जमीन जायदाद बटवारा विवाद के चलते पुत्र दुर्वेश कुमार गंगवार ने अपने ही सगे मां-बाप दोनो की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना मंगलवार तड़के करीब 5 बजे की है।पुलिस मौके पर।मृतक लालता प्रसाद (76) सेवानिवृत्त शिक्षक हैं जो घटना के समय भजन कर रहे थे।जबकि मृतका मोहनी देवी उर्फ मोहन देई ( 65)शौचालय में थी।मृतक के पास 85 बीघा जमीन है। दोनो पुत्रो दुर्वेश व उमेश को 30-30बीघा जमीन पहले ही बांटकर दे रखी है।आरोपी पुत्र का कहना है कि माँ बाप दोनो उससे खुन्नस रखते थे और छोटे भाई उमेश को सब कुछ दे रहे थे।इसी भेदभाव के चलते कस्बा मीरगंज स्थित टीचर्स कालोनी में पत्नी बच्चों के साथ रहता था।मंगलवार तड़के मीरगंज से चलकर अपने गांव बहरोली पहुंचा था।घटना के समय घर पर कोई नही था मात्र माँ बाप थे।सूचना पर एसएसपी ने मौका मुआयना किया।इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है फिलहाल ‘ बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मौका मुआयना के साथ ही मातहतों को निदेश दिये हैं कि हत्यारे वकील बेटे को जल्द गिरफ्तार किया जाये /एसएसपी के निर्देशों पर एसएचओ मीरगंज विजय कुमार व एसएसआई मीरगंज अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें कातिल की तलाश में छापेमारी कर रही हैं .
